बागपत: केतीपुरा मोहल्ला, बागपत में जल निकासी और साफ-सफाई न होने पर लोगों में आक्रोश
केतीपुरा मोहल्ला बागपत निवासी अब्दुल ने शुक्रवार को करीब साढे दस बजे जानकारी देते हुए बताया कि केतीपुरा मोहल्ला बागपत में जल निकासी और साफ सफाई न होने के कारण लोगों को अनेक परेशानियों का सामान करना पड रहा है। जल निकासी और साफ सफाई न होने पर लोगों में आक्रोश है। उन्होंने नगर पालिका बागपत के ईओ से जल निकासी और साफ सफाई कराने की मांग की है।