उचेहरा: बड़खुरा गांव में उंचेहरा पुलिस ने गोवा शराब और 21 नग ओनरेस्क सिरप के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना उंचेहरा अंतर्गत अमरपाटन की सीमा से जुड़े बड़खुरा,बाबूपुर भटनवारा क्षेत्र में रामपुर बघेलान एवं सतना के रास्ते 2 नंबर की शराब का कारोबार फल फूल रहा है। उसी क्रम में मुखबिर के जरिये उंचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा को सूचना मिली की महेश कुशवाहा कुशवाहा बोरी में रख शराब बेच रहा है।जिसकी बिना पर उंचेहरा पुलिस ने घेरा बंदी कर उक्त आरोपी को किया गिरफ्तार।