रॉबर्ट्सगंज: सोनभद्र में CID अफसर बनकर ₹87,270 की ठगी, कोर्ट के आदेश पर चूर्क स्थित साइबर थाने में FIR दर्ज
यूपी के सोनभद्र जिले में साइबर ठगों ने CID अफसर बनकर 87270 रुपए की ठगी किया है कोर्ट के आदेश पर चुर्क स्थित साइबर थाने की पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है चोपन थाना क्षेत्र के बाडी डाला निवासी पन्नालाल विश्वकर्मा पुत्र बिहारीलाल ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 10 जून 2024 को शाम 6 बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया फोन करने वाले ने अपने को CID अफसर