अशोक नगर: त्रिलोकपुरी कॉलोनी को ₹20 लाख की नाली और सड़क की सौगात, नपा ने करवाया भूमि पूजन
अशोकनगर की त्रिलोकपुरी कॉलोनी को 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नाली और सड़क की सौगात मिली है। नगर पालिका अध्यक्ष ने पार्षदों की मौजूदगी में इसका भूमि पूजन किया है। वहां पर सड़क और नाली के निर्माण की सौगात से लोगों को बर्षों से जूझ रही परेशानियों से निजात मिलेगी।