कालापीपल: अभिभाषक संघ चुनाव: सचिव, उपाध्यक्ष व ग्रंथपाल निर्विरोध निर्वाचित, कालापीपल में 29 सितंबर को मतदान
अभिभाषक संघ कालापीपल में चल रही चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर 3 लोगों ने नामांकन दाखिल किया,जिनमें देवीसिंह मेवाड़ा,भैयालाल मेवाड़ा,सुरेश परमार वही सचिव पद पर अखिलेश शिवपुरिया,उपाध्यक्ष पद हेतु केशरसिंह परमार ने नामांकन दाखिल किया।वही सह सचिव हेतु सत्येंद्र सक्सेना व मनोहरसिंह मीना, कोषाध्यक्ष दिनेशचंद्र कटारे व बद्रीलाल पंवार ने नामांकन जमा किया।