Bhutani Mall शुरू होने से पहले ही ट्रैफिक जाम के हालात, ग्रेनो वेस्ट की अनदेखी पर लोगों में नाराज़गी #GreaterNoidaWest
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास आज दिनभर भीषण जाम लगा रहा है... वीडियो में दिख रहा ट्रैफिक अभी उस समय का है जब Bhutani Mall शुरू भी नहीं हुआ है — सोचिए, जब मॉल चालू होगा तो क्या हाल होगा? ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासी अब भी मेट्रो सुविधा से वंचित हैं और हर दिन ट्रैफिक की मार झेलने को मजबूर हैं। क्या ग्रेनो वेस्ट के साथ विकास में सौतेला व्यवहार हो रहा है? मेट्रो की मांग अब जरूरत नहीं, अधिकार है! #gbntoday #GreaterNoidaWest #TrafficJam #BhutaniMall #MetroForGreaterNoidaWest #NoMetroNoEase #UrbanPlanningFail #Public