कोरबा: वैभव होम्स अपार्टमेंट में आधी रात युवक ने उत्पात मचाया, लोहे के रॉड से तोड़े डेढ़ दर्जन कारों के शीशे
Korba, Korba | Nov 30, 2025 कोरबा शहर के मुड़ापार क्षेत्र में निर्मित वैभव होम्स परिसर में बीती रात डेढ़ दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। यहां निवासरत लोगों ने बताया है कि रात लगभग डेढ़ से 2:00 बजे के बीच एक युवक हाथ में रॉड लेकर अंदर घुसा और वहां खड़ी गाड़ियों के कांच एक के बाद एक तोड़ता चला गया। आवाज सुनकर जब कॉलोनी के लोग बाहर आए तो युवक पीछे के दरवाजे से निकल भागा।