घाघरा: घाघरा प्रखंड कार्यालय में पशुपालन विभाग ने 7 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी यूनिट का वितरण किया
Ghaghra, Gumla | Nov 12, 2025 घाघरा प्रखंड परिसर में झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा सात लाभुकों के बीच बकरा-बकरी यूनिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी और पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सीमा एक्का ने संयुक्त रूप से लाभुकों को यूनिट सौंपी। प्रत्येक लाभुक को एक बकरा और चार बकरी प्रदान की गई, ताकि वे पशुपालन के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।