सैदपुर: ऋषिकेश में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में मिर्जापुर UPS के 2 खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण सहित 7 मेडल, हर्ष
बीते 29 और 30 नवंबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश में भारत योग स्पोर्ट फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में सैदपुर क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के 2 होनहार छात्रों ने 5 स्वर्ण सहित कुल 7 मेडल जीतकर गाजीपुर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद उनके आगमन पर विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।