नवादा में लिट्टी खाने को लेकर हुआ विवाद दुकानदार सहित पांच घायल सभी सदर अस्पताल रेफर
#NaxatraNews #sonusinghjournalist
Rajauli, Nawada | Oct 28, 2025 लिट्टी खाने को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार सहित पांच घायल सभी सदर अस्पताल रेफर। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बीच बाजार में मंगलवार की सुबह छठ घाट पर से लौट रहे एक दुकान पर लिट्टी खाने के लिए आठ लोग पहुंचे थे।जिसमें किसी बात को लेकर दुकानदार और ग्राहक में तू-तू-मैं-मैं हो गया।लिट्टी खा रहे आठ लोग दुकानदार से सब्जी मांगने लगे।किसी बात को लेकर ग्राहक ने दुकानदार को गाली दे दिया।बात इतना बढ़ ग