शिकोहाबाद: रूपसपुर के पास हाईवे पर दो बाइकों में टक्कर, दो युवक हुए घायल
रूपसपुर गांव के पास हाईवे पर शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। यह दुर्घटना थाना मक्खनपुर क्षेत्र के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया।