कुरूद: कुरूद पुलिस ने ढाबा संचालक पर की कार्रवाई, ढाबे में शराब पिलाने का आरोप
ढाबे में शराब पिलाने वाले ढाबा संचालक पर पुलिस ने कार्रवाई की है आपको बता दे कि आरोपी खिल्लु कुमार साहू निवासी पचरीपारा कुरूद अपने ढाबा में लोगों को शराब पीने पिलाने का सुविधा मुहैया कराते रंगे हाथों पकड़ा गया जिनके कब्जे से दो पौवा प्लेन शराब का खाली सीसी दो डिस्पोजल गिलास शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है