गलियाकोट: सागवाड़ा पुलिस ने गलियाकोट से चार भैंसों को पिकअप में ठुस ठुस कर लाते हुए पकड़ी पिकअप
गलियाकोट से चार भैंसों को पिकअप में ठुस ठुस कर लाते हुए सागवाड़ा पुलिस ने पकड़ी पिकअप डूंगरपुर जिले के गलियाकोट उपखंड क्षेत्र से चार भैंसों को पिकअप में भरकर ले जाते हुए सागवाड़ा नर्सरी मोड पर गौ रक्षक दल ने पिकअप को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पिकअप को जप्त कर थाने ले जाया गया और चार भैंसों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया थानाधिकारी मदनलाल खटीक