नाला: मोहिदनगर समेत कई स्थानों पर सहिया और सहियासाथी की क्लस्टर बैठक आयोजित
Nala, Jamtara | Nov 24, 2025 विभागीय निर्देश के आलोक में सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे तक नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मोहिदनगर ,नाला,गोपालपुर,किष्टोपुर सहित विभिन्न जगहों में सहिया एवं सहिया साथी की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई।बैठक में एएनएम भी मौजूद थी| मोहिद नगर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी बनलता घोष ने की| बैठक में एएनएम की मौजूद थी|