बरेला में बालाजी प्रीमियर कालोनी को प्रशाशन ने अवैध मानते हुए बड़ी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवाई गई है जहाँ अपर कलेक्टर ने शनिवार सुबह 1 बजे के करीब जानकारी देते हुए बताया की बरेला में अक्षय वैश्य के द्वारा बालाजी प्रीमियम कालोनी को विकसित किया जा रहा था जिनके पास न तो लाइसेंस था न ही उनके द्वारा टीएनसीपी अप्रूव करवाई गई थी।मौके पर एसडीएम बरेला और नगर परिषद