कसमार: कसमार के नए थाना प्रभारी के रूप में कुंदन कुमार ने कमान संभाली
Kasmar, Bokaro | Nov 25, 2025 कसमार के नए थाना प्रभारी के रूप में कुंदन कुमार ने आज मंगलवार को कमान संभाली। पूर्व थानेदार भजनलाल महतो से कार्यभार ग्रहण किया। कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और पुलिस-जनता संबंध को और मजबूत बनाए रखने को प्राथमिकता देने की बात कही। भजनलाल महतो की लोकप्रिय कार्यशैली व बेहतर टीमवर्क को आगे बढ़ाने का संकल्प भी जताया। दूसरी ओर, भजनलाल महतो ने तेनुघाट ओपी प्रभारी के