नादिया गांव में बिजली के पोल गिरने से दो बच्चों की मौत,आज बुधवार शाम 6:45 बजे सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कांतिलाल हाडा ने बताया कि 5 वर्षीय रियान पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा भापोर और 9 वर्षीय विहान पुत्र गौतम निवासी नादिया दोनों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।