करही गांव की तीन साल की राखी कुर्रे ने दिखाया अद्भुत टैलेंट
Sakti, Sakti | Nov 9, 2025 सक्ति जिले से एक ऐसी छोटी सी बच्ची की बड़ी खबर सामने आई है जहां उम्र महज़ तीन साल लेकिन ज्ञान और याददाश्त देखकर हर कोई हैरान है।हम बात कर रहे हैं हसौद क्षेत्र के ग्राम करही निवासी राखी कुर्रे की। राखी, राजकुमार कुर्रे और प्रज्ञा कुर्रे की तीन वर्षीय बेटी है। अभी स्कूल जाना भी शुरू नहीं किया है, लेकिन उसकी बुद्धि और याददाश्त वाकई अविश्वसनीय है।