वैर: मूडिया गंधार से स्कूल गए 15 वर्षीय छात्र के लापता होने पर पिता ने गुमशुदगी का कराया मामला दर्ज
Weir, Bharatpur | Nov 11, 2025 मनोहर पुत्र सियाराम निवासी मूडिया गंधार ने हलेना थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले में बताया है कि 8/11/225 को समय करीब 9 बजे लगभग की बात है । उसका लडका प्रवीण कुमार 15 साल घर से स्कूल जाने को गया था । जब स्कूल का समय हो जाने पर वो घर वापस नही लौटा तो उसके स्कूल मे जानकारी की तो बो वहां भी नही पहुंचा उसके बाद उसकी गाँव व रिश्तेदारियो मे काफी तलाश व छानबीन की