रामपुर मनिहारन: नानौता में झोलाछाप क्लीनिक पर छापा, एक्सपायरी दवाएं और गंदगी मिली; मरीज की उंगलियां खराब होने की शिकायत पर हुई कार्रवाई
नानौता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देवबंद रोड स्थित एक क्लीनिक पर छापा मारकर भारी मात्रा में एक्सपायरी और अवैध एलोपैथिक दवाएं जब्त कीं। नानौता सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार की अगुवाई में हुई कार्रवाई में तथाकथित डॉ. विकास चंद्र के क्लीनिक से बिना रैपर की खुली दवाएं, बच्चों के सिरप बिना एक्सपायरी डेट, इस्तेमाल की हुई सीरिंज और इंजेक्शन मिले।