बैतूल नगर: दिग्विजयसिंह का बयान- आदिवासी प्रकृति का पोशाक, बीजेपी आदिवासियों को वनवासी करना चाहती है
पूर्व cm दिग्विजय सिंह ने मीडिया से मंगलवार 5 बजे चर्चा करते हुए कहा की bjp की विचार धारा पूर्णतः संकुचित है।वो भारतीय संविधान को भी नहीं समझते है।आदिवासी प्रकृति का पूजक ओर ये आदिवासियों को वन वासी कहना चाहते है।सही पूछो तो भारत ने सबसे पुरानी आबादी थी तो वो आदिवासियों की थी हम सब लोग सेंट्रल एशिया से आए है।इसलिए पहला अधिकार आदिवासियों का ही है।