सहार: दुलमचक गांव में चुनावी रंजिश में मासूम के सिर से छीना मां का साया, टी-शर्ट पर मां के लहू से भीगी लोरी का आख़िरी निशान
Sahar, Bhojpur | Nov 12, 2025 दुलमचक गांव के पास चुनावी रंजिश में एक पक्ष विशेष के बदमाशों ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने महज नौ माह एक छोटे बच्चे नैतिक की आंखों के सामने ही उसकी मां निक्की देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बच्चे की टी-शर्ट पर उसकी मां का खून लगा देखा गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर किसी को भी झकझोर देने वाली है।