गोपीकांदर: गोपीकांदर के सुरजुडीह पंचायत में 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत शिविर आयोजित, 280 आवेदन प्राप्त
गोपीकांदर प्रखंड की सुरजुडीह पंचायत में गुरुवार को 10 बजेसे'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत शिविर का किया गया आयोजन । कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, ज़िला परिषद सदस्य निशा सबनम हांसदा और स्थानीय मुखिया ज्योतिष बास्की ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की जन...