भांडेर: ग्राम मुस्तरा में गुटखा न देने पर 2 लोगों ने महिला से की मारपीट, सरसई थाने में मामला दर्ज
Bhander, Datia | Sep 16, 2025 मुस्तरा में दुकान पर गुटखा नही देने पर 02 लोगों ने मिलकर एक महिला से मारपीट कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। जिसको लेकर घायल महिला ने सरसई थाने में दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है। मंगलवार शाम 05 बजे सरसई पुलिस ने बताया कि पीड़िता महिला ज्योति पत्नी राघवराम जाटव बीते सोमवार की रात्रि में जब अपनी दुकान पर थी। तभी आरोपियों ने मारपीट करदी।