लखीमपुर: लखीमपुर खीरी में NH-730 का बना नाला एक माह में टूटा, भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा निर्माण, अशोगापुर-नौवापुर मार्ग हुआ बाधित
लखीमपुर खीरी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर एनएच विभाग द्वारा महज एक माह पूर्व बनाया गया नाला पहली ही बरसात में टूट गया था, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यह मामला अशोगापुर-नौवापुर संपर्क मार्ग का है, जहां नाला टूटने से सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने खुद मिट्टी डालकर किसी तरह आने-जाने का अस्थायी रास्ता बनाया है।