कोईलवर: गिधा इंडस्ट्रियल एरिया में दिनदहाड़े बाइक चोरी, HPCL प्लांट की सुरक्षा पर उठे सवाल
गिधा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित HPCL प्लांट के मेन गेट से बुधवार दोपहर 1:00अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली। घटना के बाद प्लांट कर्मियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित युवक विकास कुमार सिंह, निवासी—कारीसाथ, ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह करीब 9 बजे अपनी बाइक गेट के पास खड़ी कर ड्यूटी पर अंदर गए थे। दोपहर लंच के समय बाहर आने पर उनकी बाइक गायब मिली।