जहानाबाद: दियाल बीघा गांव में हंसुआ लगने से घायल युवती पहुंची अस्पताल, फेंककर मारने से हुई घटना
जहानाबाद सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक युवती अपने हाथ में धंसे हंसुआ के साथ रोते बिलखते पहुंची युवती जहानाबाद के दीयाल बीघा गांव के निवासी आरती कुमारी बताई जाती है। जो जब अपने खेत में जब अपनी मां के साथ धान काट रही थे तभी उसकी मां एक हंसुआ फेंककर उसे धान काटने को लेकर दिया पर वह उसके दाहिने हाथ में धंस गया।