सिहोरा: वार्ड नंबर आठ में घर के बाहर बैठे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, मामला दर्ज
सिहोरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का मामला है। अमित ठाकुर दोपहर 2:00 बजे घोड़ा एवं तांगा लेकर निकला तभी उसके तांगे से रज्जन ठाकुर के घर का पाइप एवं दीवार टूट गई तभी रज्जन ने अमित से बोला कि तांगा खोल कर ले जाते तो पाइप नहीं टूटता तो अमित बोला अपने घर का बारजा तुड़वा लो। उसके बाद घर के बाहर परछी पर बैठकर मंजन कर रहा था।