फारबिसगंज: नगर परिषद में सफाई के लिए खरीदी गई ई-रिक्शा खा रही है जंग
फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर ई सफाई रिक्शा खरीदा गया लेकिन वह जंग खा रहा है। शनिवार को 12 बजे वार्ड पार्षदों ने बताया सफाई रिक्शा रिक्शा सभी वार्ड में वितरण कर देना चाहिए। नगर परिषद में पड़े पड़े जंग खा रहा है। इस पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।