कोटा: कोटा में करमा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, नर्तक दलों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य एवं गीत
Kota, Bilaspur | Nov 1, 2025 आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा करमा महोत्सव का आयोजन किया। नर्तक दलों ने पारंपरिक करमा नृत्य एवं गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने जनजाति लोकगीतों नृत्य एवं परंपरागत वाद्ययंत्रों के माध्यम से अपने समृद्ध संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जीवन ज्योति करमा दल परसापानी को प्रथम तथा बैगिन बैगा दल कुरदर द्वितीय स्थान रहे