बलरामपुर: विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति से जुड़े मामले की सुनवाई की डेट बढ़ी, अब 11 दिसंबर को होगी सुनवाई
2711_BALRAMPUR_MLA JATI MAMLA एंकर..भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है..विधायक पोर्ते की जाति को सत्यापन करने वाली समिति में आज सुनवाई हुई..सुनवाई के दौरान विधायक की जाति को चुनौती देने वाले शिकायतकर्ता मौजूद थे और विधायक पोर्ते के अधिवक्ता जाति सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित थे..हालांकि आज सुनवाई में सत्यापन समिति ने सुन