फिरोज़ाबाद: जैन मंदिर चौराहा पर यातायात माह समापन अवसर पर हेलमेट वितरण, गुलाब का फूल देकर किया गया जागरूक
नवम्बर-2025 के आखिरी दिन क्षेत्राधिकारी यातायात व टीम ने जैन मंदिर चौराहे पर रविवार शाम 5 बजे करीब राहगिरों को हेलमेट वितरित किए और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पूरे माह सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस की सख्ती जारी रही, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर 20,653 चालान व सीज की कार्यवाही की गई।