आगर: गांधी उपवन आगर के सामने लावारिस हालत में बिलखते मिले दो बच्चे, मौके पर जुटी भीड़
गांधी उपवन आगर के सामने पेट्रोल पंप पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे दो बच्चे लावारिस हालत में बिलखते हुए मिले। बच्चों को रोता देख आस पास के लोग उनके पास पहुंचे और बच्चों से रोने का कारण पूछा।।बच्चों ने बताया कि उनका पिता उन्हें यहां छोड़कर गया है और करीब दो घंटे का समय बीत जाने के बाद भी उन्हें लेने नहीं आया। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची।