सिमगा: डोंगरिया में मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ हथबंध पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्राम डोंगरिया निवासी एक प्रार्थीया ने हथबंद थाना में शिकायत दर्ज कर बताई कि वह अपनी बहन व सहेलियों के साथ रविवार को खालसा फॉर्म काम करने गई थी वहां से शाम को वापस आते समय गांव के एक व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज कर डंडे से मारपीट की गई जिससे प्रार्थिया को चोटे आई है हथबंद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है