कुंवरिया: महिला से छीनी गई कान की टोकरियाँ, अज्ञात मुल्जिमानों के खिलाफ कुंवारिया पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज
महिला से छीनी कान की टोकरियाँ, अज्ञात मुल्जिमानों के खिलाफ कुंवारिया पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज। पुलिस थाना कुवारिया के अंतर्गत एक सनसनीखेज छीना-झपटी की घटना सामने आई है। प्रार्थीया महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात मुलजिमानों ने उनके साथ छीना-झपटी की और कान की टोकरियाँ (सोने के गहने) लूटकर फरार हो गए।