बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन के जंगल मे सफारी करने गए पर्यटको को दुर्लभ और विलुप्तप्राय वन्यजीव वाइल्ड डॉग दिखा।वाइल्ड डॉग के दिखने पर पर्यटको ने अपने कैमरे मे उसकी फोटो और वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि वाइल्ड डॉग जिसे सोनकुत्ता भी कहा जाता है यह दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव है और यह अक्सर झुंडो मे रहता है।