बंगाणा: डुमखर में 10 दिन के भीतर दूसरी बार शराब की बड़ी खेप बरामद, दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो से मिली 60 पेटी देसी शराब
Bangana, Una | Nov 6, 2025 डुमखर में बीते 10 दिनों के भीतर पुलिस ने अवैध शराब की दूसरी बड़ी हासिल की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियों कार से 60 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जो कि हमीरपुर से ऊना की ओर जा रही थी। वीरवार एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।