चरखी दादरी: चरखी दादरी जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे: मुनीश नागपाल, डीसी
चरखी दादरी डीसी मुनीश नागपाल ने आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर मेगा पेड़ पौधों लगाने का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन सहयोग स्वयंसेवी संगठनों, स्कूलों की भागीदारी होगी।