हुज़ूर: भोपाल में 5 घंटे से ज़्यादा जाम, हज़ारों लोग फंसे; ट्रैफिक पुलिस नदारद
Huzur, Bhopal | Dec 7, 2025 भोपाल में रविवार को भारत टॉकीज से सेंट्रल लाइब्रेरी, बाग उमराव दूल्हा, ऐशबाग, बरखेड़ी और जिंसी तक 5 घंटे से अधिक समय तक भारी जाम लगा रहा। ट्रक, बस, कार और बाइक आपस में उलझे रहे, जिससे महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे बेहद परेशान हुए। कई बच्चे भूख-प्यास से रोते नजर आए।