पूह: पूह ब्लॉक के ज्ञाबुग स्थित एचपीएमसी ग्रेडिंग एवं पैकिंग यूनिट को अदानी एग्री फ्रेश लिमिटेड को तीन वर्षों के लिए लीज पर दिया गया
Poo, Kinnaur | Sep 16, 2025 मंगलवार को पूह ब्लॉक के ज्ञाबुग स्थित एचपीएमसी ग्रेडिंग एवं पैकिंग यूनिट तीन वर्षों के लिए अदानी एग्री फ्रेश लिमिटेड को लीज पर दिया गया।अब अदानी एग्री फ्रेश पूह ब्लॉक के ड्राई जोन और लाहौल–स्पीति तक का सेब सीधे ज्ञाबुग पैकिंग यूनिट में खरीदेगा।कंपनी द्वारा 25 सितम्बर 2025 से सेब की खरीद शुरू की जाएगी।