हरसूद: ग्राम बरूडमाल में संत सिंगाजी महाराज की पांच दिवसीय परचरी पुराण कथा का शुभारंभ
Harsud, Khandwa | Nov 29, 2025 समीपस्थ ग्राम बरूडमाल में शनिवार को संत सिंगाजी महाराज की पांच दिवसीय परिचय पर पुराण कथा प्रारंभ हुई। शनिवार को प्रथम दिवस परचरी पुराण कथा दोपहर 12 बजे से शाम 4:15 बजे तक चली। प्रथम दिवस कथा वाचक रमेश महाराज ने सिंगाजी महाराज के अवतरण की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जब-जब भी इस धरा पर आवश्यकता पड़ी है तब तब भगवान एवं संतों ने जन्म लिया है।