गोला: गोला इलाके में पलटी आरएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस, अयोध्या के स्कूल वैन के नंबर से चल रही थी, रजिस्ट्रेशन भी नहीं
Gola, Gorakhpur | Sep 16, 2025 गोरखपुर के गोला क्षेत्र में स्कूल बस दुर्घटना की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एआरटीओ की जांच में पता चला कि बस पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर UP53DT 1161 अयोध्या के भदौरिया पब्लिक स्कूल की मैक्सी कैब का है। दुर्घटना सोमवार को हुई थी, जब आरएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस उरुवा से 11 विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी।