नोहर: नोहर पुलिस थाना में चार नामजद जनों के खिलाफ परिवादिया के पति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज
नोहर पुलिस थाना मे चार नामजद जनो के खिलाफ परिवादिया के पति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कविता पत्नी साकींन वाल्मीकि निवासी गोकुलपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपीगण उसके रिश्तेदार है जो कि उनसे रंजिश रखते है दीपक पुत्र देवीलाल,संदीप,अनूप व अजय पुत्र बृजलाल निवासी गोकुलपुरा ने एक राय होकर उसके पति के साथ देईदास नहर पर मारपीट की व कैमरा छीनलिया