तांतनगर: तांतनगर-कुमारडूंगी प्रखंड के बड़ालुंती गाँव में सोहराय बंदना पर्व धूमधाम से मनाया गया, विधायक निरल पुरती रहे मुख्य अतिथि
फुटबॉल खेल फाईनल मे मुख्य अतिथि विधायक निरल पुरती ने खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा खेल अब मनोरंजन का नहीं रहा खेल मे छोटा लुंती के दिलीप बालमुचू के पुत्र संजय आज अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खेल मे शामिल हो कर गाँव ही नहीं राज्य और देश का नाम रोशन कर रहा है, इसलिए सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है आप नशा से दूर रहे और फुटबॉल को घरेलु खेल न समझें, लक्ष्य कदचूमेगी