शाढ़ौरा: डिजिटलीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर शाढ़ौरा तहसील के सभी BLO सम्मानित
डिजिटलाइजेशन में अशोकनगर जिले ने समय से पूर्व 100 प्रतिशत कार्य कर प्रदेश में प्रथम पायदान हासिल किया शुक्रवार को दोपहर 3 बजे इस उपलब्धि पर तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव ने सभी 35 भी एल ओ को तहसील के सभागार में सम्मानित किया