फारबिसगंज: खैरखां समौल पथ पर सुरहा धार में पुल निर्माण की मांग की गई
फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां समौल पथ पर सुरहा धार में पुल निर्माण की मांग तेज हो गई है। शुक्रवार को 11 बजे ग्रामीणों ने बताया की इस जगह पुल का निर्माण कार्य होना चाहिए। कई सालों से यह पुल क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण की मांग की है।