जबलपुर: जबलपुर शहर में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन, आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
जबलपुर शहर में तीन से चार जनवरी को वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है शहर में आयोजन चौथी बार संपन्न होगा। जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि यह आयोजन बड़ा महत्वपूर्ण है और चौथी बार शहर में आयोजन होगा। इस बार युवाओं को इससे जोड़ा जा रहा है ताकि वे अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक हो इस दौरान विधायक अजय बिश्नोई भी मौजूद रहे।