दुमका: सर्किट हाउस में आदिवासी सेंगल अभियान के तहत सेंगल सेना के दुमका जोन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
Dumka, Dumka | Nov 28, 2025 शुक्रवार को दिन के 12:30 बजे के करीब सर्किट हाउस में आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले सेंगल सेना के दुमका जोन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दुमका जोनल हेड बर्नार्ड हांसदा एवं संचालन संथाल परगाना प्रमंडल अध्यक्ष कमिश्नर मुर्मू ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनाराम सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी समस्याओं से अवगत है।