अंबाह: महंगी खाद की शिकायत पर जांच दल की कार्रवाई, अंबाह में दुकानों की सघन जांच
Ambah, Morena | Nov 5, 2025 अंबाह में महंगी खाद की शिकायतों पर कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। मुरैना से आई टीम ने दुकानों पर खाद के स्टॉक, दर सूची और अभिलेख जांचे। किसी किसान ने महंगी बिक्री की पुष्टि नहीं की। अधिकारियों ने दुकानदारों को रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।