श्रीडूंगरगढ़: हाइवे पर लापरवाही से रुकी निजी बस, पीछे से पिकअप से भिड़ी, टला बड़ा हादसा, हुआ हंगामा
बीकानेर हाइवे पर केआर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को निजी बस की अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने सड़क किनारे रुककर सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही जनरेटर और सामान से भरी पिकअप तेज ब्रेक लगाने के बावजूद बस से जा भिड़ी। सौभाग्य से गति कम होने पर बड़ा हादसा टल गया, लेकिन पिकअप और बस चालक में त